HOW TO REMOVE PLAGIARISM IN HINDI
WEBSITE से चोरी करे CONTENT का कैसे PLAGRISM FREE करे या REMOVE KARE करे
आज की दुनिया में सभी के सभी करना चाहते है लेकिन बिना ज्ञान के वो ब्लॉग्गिंग नहीं कर पते है उनके दिमाग में केवल एक आईडिया आता है की कंटेंट को वेबसाइट से कॉपी एंड पेस्ट करके लिख देते है लेकिन उन्हें ये नहीं पता होता की इस वजह से गूगल आपके ब्लॉग को कभी रैंक नहीं देता नाही आपके ब्लॉग पर विज़िटर्स आते है तो में आप लोगो की इसी समस्या को दूर करने के लिए यहाँ पर आया हु
आप कुछ AI टूल्स की मदद लेकर अपने कंटेंट को PLAGIARISM FREE बना सकते है सिर्फ कुछ ही स्टेप्स में
मैंने उन सभी AI टूल्स के बारे में आप सभी को अपने इस ब्लॉग में बोहोत ही ज्यादा विस्तार से बताया है और में आप से उम्मीद करता हूँ की कृपया करके मेरे इस ब्लॉग को अंत तक देखे
इसी AI टूल्स की मदद से आप अपने कॉन्टेंट को बना सकते है और इसकी मदद से अपनी ब्लॉग्गिंग को बोहोत ही ज्यादा आसान बना सकते है
Plagiarism Remover - AI Based Free Plagiarism Remover Tool (plagiarism-remover.com)
सबसे पहले आपको इस लिंक में दी गयी वेबसाइट को सर्च करना होगा
उसके बाद आपको वेबसाइट कुछ ऐसी दिखेगी
उसके बाद अपने चोरी किये कॉन्टेंट को कॉपी एंड पेस्ट करना होगा कॉन्टेंट को कॉपी करने के लिए आप CTRL + C इस KEY की सहायता ले सकते है और कॉन्टेंट को पेस्ट करने के लिए आप इस की सहायता ले सकते है
फिर आपको कॉन्टेंट पेस्ट करने के बाद कैप्चा को FILL करना होगा तो ये लीजिये हो गया आपका CONTENT PLAGRISM FREE
उम्मीद है आपको मेरा ये ब्लॉग बोहोत ही ज्यादा पसंद आया होगा