present continuous tense in Hindi, नियम,परिभाषा,उदाहरण,एक्सरसाइज

present continuous tense in Hindi, नियम,परिभाषा,उदाहरण,एक्सरसाइज









tense  English grammer  के  basic  का  सबसे महत्वपूर्ण टॉपिक है। इंग्लिश सिखने के लिए आपको tense आने बहुत जरुरी है। इंग्लिश में tense  तीन type  के होते हैं- Past Tense, Present Tense, Future Tens, जिन्हें  4 part  में बांटा गया है।  tense को विस्तार से समझने के लिए हमे उसके हर  part  को बारीकी से समझना होगा। आज के इस ब्लॉग में हम present continuous tense   नियम, उदाहरण, एक्सरसाइज के बारे में विस्तार से जानेंगे।




Present Continuous Tense क्या हैं? 



जो घटना वर्तमान में घट रही है उसके लिए Present Continuous Tense का प्रयोग किया जाता है। इस tense  के नाम से भी पता चलता हैं present-वर्तमान, continuous-जो चल रहा है। Present Continuous Tense के वाक्यों का अंत रही है, रहा है, रहे हैं, रहा हूँ, रही हूँ जैसे शब्दों से होता हैं।


Present Continuous Tense  के उदाहरण



Present Continuous Tense के उदाहरण मैंने निचे दिए हुए है 


सुरेश  स्कूल जा रहा है।

Suresh is going to school.

नेहा  गाना गा रही है।

neha is singing a song.

मैं खाना  खा रही हूँ।

I am eating food

सुमित बाजार जा रहा है।

sumit is going to market.

गरिमा नाच रही है।

Garima is dancing.



Present Continuous Tense  में क्रिया (Verb)

Present Continuous Tense in Hindi में  (Verb) की 4th form (V4 ) के साथ +ingका प्रयोग करा जाता है।

जैसे: going, coming, singing, working, dancing, sleeping, playing, crying आदि।

  • Shyam is writing a letter.

  • The carpenter is making a table. 

  • He is running in the playground.

  • I am reading a school book.

  • She is playing with her doll.

  • The cow is not grazing the grass pallet.

  • Ram is not playing in the stadium

  • They are going to the office 

  • Sweta is eating mango.


Helping Werb

Present Continuous Tense  में Is/Am/Are   helping verb का उपयोग  किया जाता है।

  • Is का  उपयोग  3rd person  singular नंबर (He, She, It, Name) के साथ करा जाता है।

  • Am का उपयोग  सिर्फ ( I  ) के साथ  करा जाता है।

  • Are का  उपयोग first person  (We),  second person (You) और  third person  plural नंबर (They) के साथ  करा जाता है।


Present Continuous Tense वाक्यों को कैसे पहचाने 

जब हम Present Continuous Tense की बात कर रहे हैं तो हमें उसकी वाक्य पहचान भी आनी चाहिए अन्यथा आप confuse हो जाएंगे कि यह किस प्रकार का वाक्य है। इसके लिए हम आपको इस टेंस का  sentence structure बताने जा रहे है 



  • Subject+is/am/are+V4.




  • Subject+is/am/are+V4+Object.


  • Subject+is/am/are+not+V4+Object.


  • Is/Am/Are+Subject+(not)+V4+Object?


  • WH Word+is/am/are+Subject+(not)+V4+Object?



Note:
W.H.: What, Why, When, Where, Who, Whom, How.
V4: Verb की  fourth form 





Subject किसे कहते हैं? In hindi 

किसी भी तरह के  वाक्य में कार्य करने वाला subject होता हैं। जैसे: भरत  आम खाता है, इस वाक्य में भरत आम खा रहा है इसलिए भरत  subject है खाना क्रिया / verb  है और आम object है।

Verb किसे कहते हैं? In hindi 

किसी भी तरह के  वाक्य में subject के द्वारा जिस कार्य को किया जाता है उसे क्रिया / verb  कहते है जैसे: आना , जाना , खाना, खेलना, गाना, रोना, नहाना आदि। सामान्यत: verb की 5 फॉर्म होती हैं लेकिन इस present continuous tense में verb की सिर्फ 3rd फॉर्म का उपयोग   किया जाता है।

Object किसे कहते हैं? In hindi

subject के ज़रिये किसी भी काम को करने से क्रिया का असर जिस पर पड़ता है उसे हम   object कहते हैं।

Present Continuous Tense में sentence  के type in  hindi 

             इस tense में 4 type के sentence होते हैं:

  • Affirmative sentences

  • Negative Sentences 

  • Interrogative Sentences

  • Negative Interrogative Sentences


Present Continuous Tense in Hindi – Affirmative Sentence











Present Continuous Tense in hindi  – Affirmative Sentences एक्सरसाइज


1. वह मेरे साथ गाना गा रहा है।

    He is singing song with me.


2. श्वेता आज स्कूल जा रही है।

   Shweta is going to school today.


3. बच्चे नदी में नहा रहे हैं।

    Children are bathing in river.


4. तुम मैदान में फुटबॉल खेल रहे हो।

   You are playing football in playground. 


5. रोहन अपनी मर्जी से बनारस जा रहा है।

   Rohan is going banaras from his will.


6. आज वह बाजार में दुकान लगा रही है।

  She is putting shop in the market.


7. आजकल ऐश्वर्या रोजाना ब्यूटी पार्लर जा रही है।

   Nowadays Aishwarya is going to beauty parlor daily.


8.    स्कूली विद्यार्थी मैदान में परीक्षा दे रहे हैं।

      school Students are taking exams in the field.



9.राहुल अपनी किताब में मेरा नाम लिख रहा है।

rahul is writing my name in his book. 


10. हम उसके साथ खेल रहे हैं।

      We are playing with him.


11. नेहा अपने पिताजी के साथ मेरे ससुराल आ रही है। 

Neha is coming to my in-laws house with her father.


12. वे अपना काम कर रहे हैं।

     They are doing their work. 


13. मैं आज रात में सो रहा हूं।

    I am sleeping tonight. 


14. तुम अपना खाना पका रहे हो।

    You are cooking your food.


15. तुम उसके साथ में नदी में कूद रहे हो। 

     You are jumping into the river with him.


16. मैं अपने पिताजी के पास  जा रहा हूं।

            I am going to my dad. 


17. मेरा भाई कम्प्यूटर गेम खेल रहा है। 

My brother is playing computer games.


18. कुत्ता बिल्ली के पीछे दौड़ रहा है। 

The dog is running after the cat. 


19. वह कमरे में अकेले पढ़  रही है। 

  She is studying alone in the room.


20. बच्चे स्कूल से लौट रहे हैं। 

     Children are returning from school.


Present Continuous Tense in Hindi – नकरात्मक वाक्य  या  Negative Sentence




NOTE: - 


                      



Present Continuous Tense  in hindi – Negative Sentences एक्सरसाइज


1. तुम वहां नहीं जा रहे हो ।

 You are not going there.


2. मैं यहां नहीं खेल रहा हूं ।

I am not playing here.


3. मैं ट्यूशन नहीं पढ़ रहा हूं ।

    I am not taking tuition.


4. विद्यार्थी स्कूल नहीं जा रहे हैं ।

   Students are not going to school.


5. वे सभी लोग मेरे साथ मेला देखने नहीं जा रहे हैं ।

    All those people are not going to see the fair with me.


6. तुम उसके साथ झूला नहीं झूल रही हो ।

    You are not swinging with him.


7. हम इस समय अपने घर पर नहीं रह रहे हैं। 

   We are not living at our home at this time.


8. मोहन वापस घर  नहीं जा रहा है ।

  Mohan is not going back to home 

 

9. तुम उसके साथ परीक्षा नहीं दे रहे हो ।

   You are not taking the exam with him.


10. रुकमणी अपना काम नहीं कर रही है ।

      Rukmani is not doing her work.


11. मैं इस समय घर पर नहीं रह रहा हूं ।

   I am not staying at home at the moment.


12. तुम लोग वहां नहीं खेल रहे हो ।

     You guys are not playing there.


13. सोहन सोने से पहले दूध नहीं पी रहा है ।

    Sohan is not drinking milk before sleeping.


14. मैं अपना खाना नहीं खा रहा हूं ।

        I am not eating my food.

     15. रवि स्कूल मे नहीं बैठ रहा है।

       Ravi is not attending school.


16. डेविड अपनी चित्रकारी खुद नहीं बना रहा।

     David is not painting his paintings.


17. सोनम अपने साथ माता-पिता को नहीं ले जा रही है ।

   Sonam is not taking her parents with her. 


18. वह रोज बाजार नहीं जा रहा है ।

   He is not going to the market every day.


19. अब वह नशा नहीं कर रहा है ।

    Now he is not taking drugs.


20. हम अब उसके पास नहीं बैठ रहे हैं ।

      We are not sitting near him now.

Present Continuous Tense in hindi - Interrogative Sentence  या  प्रश्नवाचक वाक्य 









NOTE: -



Present Continuous Tense in hindi  – Interrogative Sentences   या  प्रश्नवाचक वाक्य 

exercise  


1. क्या तुम रोजाना पार्क जा  रहे हो ?

Are you going to the park every day?


2. क्या तुम अपना काम कर रहे हो?

    Are you doing your work?

  

3. क्या तुम आज मैच देख रहे हो ?

   Are you watching the match today?


4. क्या हम स्कूल जा रहे हैं ?

   Are we going to school? \


5. क्या वे लोग यहां आ रहे है ?

   Are those people coming here?


6. क्या शिल्पा अंग्रेजी पढ़ रही है ?

   Is Shilpa studying English?


7. क्या तुम रोज नहा रहे हो ?

Are you bathing every day?


8. क्या मैं सो रहा हूं ?

   Am I sleeping? 


9. क्या वह खरीदारी के लिए मेला जा रही है? 

Is she going to the fair for shopping?


10. क्या मैं कंप्यूटर चला रहा हूं?

     Am I playing a computer?


11. क्या सोहन आज सिनेमा देखने नहीं जा रहा है ?

      Is Sohan not going to watch cinema today?


12  . क्या ये लडकियाँ आज खाना बनाना नहीं सीख रही हैं ? 

         , Aren't these girls learning cooking today?


13. क्या तुम रोज कंप्यूटर सीखने कोचिंग नहीं जा रहे हो ?

     Aren't you going to coaching every day to learn computers? 


14. क्या आज तुम्हारे स्कूल में छुट्टी नहीं हो रही है ?

       Isn't there a holiday in your school today?


15. क्या तुम रोज स्कूल जा रहे हो ?

   Are you going to school every day?


16. क्या प्रिया  गाना गा रही है  है ?

        Is Priya singing? 


17. क्या तुमने अपना काम  कर रहे हो  ?

    

       are you doing your work?


18. क्या वे किताब लिख रहे है ?

       Are they writing a book?


19. क्या वह परीक्षा दे रहा है ?

      Is he taking an exam?


20. क्या वह छत पर सो रहा है?

Is he sleeping on the terrace?




Present Continuous Tense in Hindi - Negative Interrogative Sentence in Hindi 








  • क्या वह पढाई नहीं कर  रहा है ?
    Is he not studying?

  • क्या  कौशल्या  सोने नहीं जा रही है ?

Is Kaushalya not going to sleep?

  • क्या वह नाच गाना  नहीं रहा है ?
    Isn't he dancing and singing?


  • क्या सीता तुम्हें प्रेम  पत्र नहीं लिख रही है ?
    Is Sita not writing love letters to you?


  • क्या कल प्रधानाचार्य  नहीं  आ रहे हैं ?
    Is the principal not coming tomorrow?


  • क्या आप कुछ काम  नहीं कर रहे हैं ?
    Aren't you doing anything?


  • वे लोग दिल्ली से बाहार  क्यों नहीं जा रहे हैं ?

Why are those people not going out of Delhi?

  • मेरा दोस्त अपने गाड़ी क्यों नहीं चला  रहा है ?


Why is my friend not driving his car?

  • अपना देश उन्नति की और   क्यों नहीं  जा  रहा है ?
    Why is our country not progressing?


  • क्या वह अपना पाठ को  नहीं याद कर रहा है ?

Is he remembering his lesson?


उम्मीद है आपको Present Continuous Tense  का ब्लॉग  काफी हद तक अच्छा लगा होगा। ऐसे ही अन्य रोचक और महत्वपूर्ण ब्लॉग पढ़ने के लिए hk english academyt के साथ बने रहिए।













एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने